नई दिल्ली। …केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने जेईई-मेन 2016 का परिणाम जारी कर दिया है। फिलहाल कटऑफ जारी की गई है। कटऑफ चार साल के न्यूनतम स्तरपर पहुंची है। 100 तय हुई है। पिछले साल कटऑफ 105 तय हुई थी।जेईई मेन की अंतिम रैंकिंग 12वीं के परिणाम के बाद जारी होगी। इस रैंक के आधार पर ही राज्य स्तर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला मिलेगा। जेईई मेन का रिजल्ट छात्र सीबीएसई की मुख्य वेबसाइट पर अपना रोल नंबर और जन्म तिथि डाल कर देख सकते हैं।
जेईई-मेन में सफल हुए शीर्ष दो लाख परीक्षार्थी जेईई एडवांस के लिए योग्य माने जाएंगे। इस साल नियम में बदलाव हुआ है। पिछले सालतक शीर्ष डेढ लाख छात्र योग्य माने जाते थे।अहम बात यह है कि कटऑफ चार साल के न्यूनतम स्तर पर पहुंची है। साल 2015 में कटऑफ 105 तक पहुंची थी। वर्ष 2014 में 115 कटऑफ तय हुई थी।
0 Comments
vijayjadav116@gmail.com