भारतीय सेना में बंपर भर्ती, हवलदार के 635 पद खाली
News Highlights
*.स्नातक एवं परास्नातक डिग्रीधारी को मिलेगा मौका
*.केवल पुरुष उम्मीदवार ही कर सकते हैं आवेदन
*.ऑनलाइन पंजीकरण कीअंतिम तिथि 15 मई 2016
भारतीय सेना ने शिक्षा कोर में विज्ञान और कला वर्ग में हवलदार (शिक्षा) की भर्ती के लिए आवेदन जारी किए हैं। इन पदों पर विज्ञान वर्ग में 397 और कला वर्ग में 238 रिक्तियोंपर नियुक्ति की जाएगी। इन रिक्तियों पर केवल पुरुष उम्मीदवार ही आवेदन के पात्र होंगे। आवेदन हेतु उम्मीदवारों के पास विज्ञान वर्ग में स्नातक और परास्नातक की उपाधि होनी चाहिए।
कला वर्ग में आवेदन हेतु एमबीए/ अंग्रेजी साहित्य, हिंदी साहित्य, उर्दू साहित्य, इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान, गणित व समाजशास्त्र से बीए होना अनिवार्य है। ध्यान रहे, कि दोनों वर्ग के उम्मीदवारों को अंग्रेजी/ हिंदी भाषाओं का कार्यकारीज्ञान होना अनिवार्य है। आयु सीमा के तहत सिविलियन उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष है।रेमुस्टरेशन पर सेवारत योधी की आयु न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 01 अक्टूबर, 2016 के आधार पर कीजाएगी। चयनित उम्मीदवारों को वेतनमान के तहत 5,200-20,200 रुपये प्रतिमाह दिए जाने का प्रावधान है। इसके अतिरिक्त 2,800 रुपये ग्रेडपे एवं मिलिटरी वेतन के तौरपर 2,000 रुपये दिये जाएंग
विज्ञापित रिक्तियों पर आवेदन ऑनलाइन किए जाएंगे। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर जाएं एवं 'अप्लाई ऑनलाइन' पर क्लिक करें। इसके बाद दिए गए निर्देशों के अनुसार आवेदनका ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें। आवेदन 16 अप्रैल, 2016 से प्रारंभ हो चुकें हैं।ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 मई, 2016 है। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन शारीरिक उपयुक्तता परीक्षा, चिकित्सा मापदंड परीक्षा एवं लिखित परीक्षाके आधार पर किए जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन से संबंधित अन्य जानकारी के लिए www.joinindianarmy.nic.in
परलॉग ऑन कर
0 Comments
vijayjadav116@gmail.com