> अगर कम्प्यूटर को ऑन करते ही इस Key को प्रेस
करेंगे तो कम्प्यूटर का सेटअप खुल जाएगा। इसमें
कम्प्यूटर की सेटिंग्स को देखा और चेंज किया जा
सकता है।
> अगर आप इंटरनेट एक्सप्लोरर ब्राउजर में काम कर रहे
हैं और यह Key प्रेस करते हैं तो ब्राउजर का हेल्प पेज
खुलेगा। क्रॉम में भी इससे हेल्प पेज खुल जाएगा।
F2
> Windows में किसी फाइल, फोल्डर पर क्लिक करने
के बाद F2 प्रेस करने पर उसे तुरंत रीनेम किया जा
सकता है।
> माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में ctrl+F2 दबाने पर प्रिंट व्यू
पेज खुलेगा, जो दिखाता है कि डॉक्युमेंट प्रिंट
होने पर कैसा दिखेगा।
F3
> Windos में F3 से सर्च बॉक्स खुलता है। इसका यूज
फाइल्स और फोल्डर सर्च करने में किया जाता है।
> माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में Shift+F3 प्रेस करने पर
अंग्रेजी के Text को लोअर और अपर केस में बदला जा
सकता है।
> माइक्रोसॉफ्ट डॉस या कमांड प्रॉम्प्ट विंडो में
F3 प्रेस करने पर पहले टाइप की गई कमांड दोबारा
टाइप हो जाती है।
F4
> विंडोज एक्सप्लोरर ( My computer, computer) में
इसे प्रेस करने पर एड्रेस बार खुल जाती है। इंटरनेट
एक्सप्लोरर में भी एड्रेस बार खुलती है।
> माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में F4 प्रेस करने पर वही काम
रिपीट हो जाएगा जो आपने अभी किया था। जैसे
अगर कोई शब्द टाइप किया है तो दोबारा टाइप
हो जाएगा। टेबल बनाई है तो एक और टेबल बन
जाएगी और अगर कोई टेक्स्ट बोल्ड किया है तो
फिर से बोल्ड हो जाएगा।
> Alt+F4 प्रेस करने पर खुला हुआ सॉफ्टवेयर बंद हो
जाएगा।
F5
> यह रिफ्रेश key के तौर पर यूज की जाती है।
विंडोज में अगर कोई फोल्डर कॉपी होने के बाद
दिखाई नहीं दे रहा, तो इसे दबाइए। दिखने लगेगा।
इंटरनेट ब्राउजर में वेब पेज को रिफ्रेश और रिलोड
करने के लिए यह यूज होती है।
>Powerpoint में F5 प्रेस करने पर स्लाइड शो चालू हो
जाता है।
> माइक्रोसॉफ्ट वर्ड और माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में
Shift+F5 प्रेस करने पर Find and Replace फीचर
ओपन हो जाता है।
> फोटोशॉप में इसे दबाने पर कई तरह के ब्रश सामने
आ जाते हैं। इनमें आप अपनी पसंद का ब्रश चुन सकते हैं।
0 Comments
vijayjadav116@gmail.com