अक्सर हम में से करीब-करीब सभी अपने स्मार्टफोन को लॉक करके रखते हैं।
जब भी उसे यूज करते हैं तो पहले पासवर्ड डालते हैं तब फोन ओपन हो जाता है। ऐसा हम इसलिए करते हैं ताकि को भी हमारे फोन सेव सामग्री (फोटो, वीडियो, दस्तावेज इत्यादि) तक नहीं पहुंच पाये। लेकिन कभी-कभी हम अपने स्मार्टफोन के पैटर्न लॉक पासवर्ड को भूल जाते हैं। जब हम पार्सवर्ड भूल जाते हैं तो हम काफी परेशान हो जाते हैं। पर परेशान होने की जरूरत नहीं है।
आप नीचे बताये गए विधि से आप अपने स्मार्टफोन को ओपन कर सकतेहैं।
1. सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोनका स्विच ऑफ करें।
2. उसके बाद एक साथ फोन के वोल्यूम (volume) बटन, पावर बटन और स्क्रीन बटन को दबायें।
3. आपको मिलेंगे 5 ऑप्शन।
a. रिबूट डेटा (Reboot data)
b. वाइप डेटा/फैक्ट्री रिसेट (Wipe data/factory reset)
c. इंस्टॉल अपडेट (Install update)
d. पावर डाउन (Power down)e. एडवांस ऑप्शन (Advance option)
4. वाइप डेटा/फैक्ट्री रिसेट बटन को सेलेक्ट करें और येस (yes) दबाएं (press)।
लेकिन इसके पहले, इसे दो बार करें। क्योंकि एक बार आप yes सेलेक्ट करते हैं तो आपका सभी पहले का डेटा गायब हो जाएगा। आपको सलाह दी जाती है कि इस फंक्शन को शुरुआत करने से पहले अपने डेटा का बैकअप रख लें।
5. कुछ देर बाद, आपके फोन को रिस्टार्ट करना होगा। इस तरह आपका स्मार्टफोन आसानी से ओपन हो जाएगा और आप फिर से नया पैटर्न लॉक सेट कर सकते है।
0 Comments
vijayjadav116@gmail.com