HOW TO ANDROID MOBILE OMR SHEET SCANE... (एन्ड्रोइड फोन से OMR शीट स्केन कर)
यहां आपको OMR शीट्स को अपने मोबाइल फोन से कैसे स्केन करके तुरन्त रीजल्ट देख सकते है इसके बारे मे विस्तृत जानकारी दी गई है।
यहा पर दी जानेवाली तकनिक से आप सर्वे या स्कूल मे छात्रो की प्रगतिका मूल्यांकन बहूत ही आसानी से कर सकते है।
पूर्व तैयारी :
आपके फोन या टेब्लेटमे ZipGradeएप इन्स्टोल करें। यह एक Paid एप है। मगर आप Lucky Patcher एप की मदद से इसे मुफ्त मे प्रयोग कर सकते है। इसके लिए Google सर्च करें।
•इ इस एप मे आपको 20, 50 ओर 100 प्रश्नो के लिये Answer Sheet दी गई है।नीचेदी गई लिंक से आप शीट डाउनलोड करें और कीसी भी लेसर प्रिन्टर से इसकी प्रिन्ट निकाल ले।यहा एप की शीट मे 5 विकल्पो के साथ Answer Sheet दी गई है। इन शीट्स को एडिट करके यहां 4 विकल्पो के साथ दिया गया है।
प्रश्नपत्र तैयार करें। :
अगर आप सभी छात्रो के लिए प्रश्नपत्र छापना नही चाहते तो प्रश्नपत्र Excel शीट मे बनाकर इसे बडी स्क्रीन पर डीस्प्ले कर सकते है।
अब आपके मोबाइल मे ZipGrade एप चालू करें। Answer Key सेट करें और शीट्स स्केन करें।ज्यादा जानकारी के लिए विडियो देखें।
Watch video : Click Here
0 Comments
vijayjadav116@gmail.com