अपने गांव या शहर का HD सेटेलाइट फोटो बनायें
यहां पर Google Map से अपने विस्तार की हाई डेफीनेशन(HD) इमेज कैसे निकाल सकते है...
उसकी विस्तृत जानकारी दी गई है। जिनसे आप अपने गांव या शहर के उपग्रह चित्र की बडी फोटो या बेनर प्रिन्ट करवा सकते है।
आपको नीचे दिया गया एक सोफ्टवेर इन्स्टोल करना होगा।
DOWNLOAD GMS
System Requirement
*.Windows 7 or 8 or 10
*..NET FRAMEWORK 3.5 SP1 ( WINDOWS 8 )
.NET Framework Microsoft सामान्यप्रोग्रामिंग इेन्ग्वेज लाइब्रेरी है। इस सोफ्टवेर के लिए.NET Framework 3.5 SP1 जरूरी है। Windows 7 में यह इन्स्टोल करने की आवश्यकता नही है। Windows 8 मे जरूरीहै। जिसके लिए आपके पास Windows 8 सेटअप डीवीडी होनी चाहिए। नीचे दिये स्टेप्स अनुसरे।
*.Windows 8 DVD कम्प्यूटर मे डाले।
*.Command Prompt(Administrative) मे नीचे दिया गया कमान्ड टाइप करें औरप्रक्रिया पूरी होने दे।
मेप की इमेज कैसे बनाये?
*.GMS.exe डाउनलोड करें और ओपन करें।
*.Location मे अपने करीबी शहर का नाम सर्च करें।
*.Map Sizeके लिए आप जितनी साईज की इमेज बनाना चाहते है, वह सेट करें।
*.Map Type में नकशे का प्रकार सिलेक्ट करें।
*.Go To Location बटन क्लिक करके मेप लोड होने दे।
*.Save Map As में इमेज का फोर्मेट सिलेक्ट करें।
*.मेप लोड होने के बाद Save Capture As बटन क्लिक करके इमेज Save करें।
*.इमेज मे Photoshop से या अन्य तरीके से जरूरी एडिटींग करके प्रिन्ट करवाईए।
0 Comments
vijayjadav116@gmail.com