Hot Posts

6/recent/ticker-posts

चोरी-छुपे ऐसे करें अपने एंड्रायड फोन में ये काम!

स्मार्टफोन का इस्तेमाल केवल कॉलिंगके लिए ही नहीं होता है। आज एक साधारण एंड्रायड फोन ऐसे कई काम कर सकता है, जिसे करने के लिए कुछ समय पहले तक कई डिवाइस की जरुरत पड़ती थी। स्मार्टफोन ने आज कैमरे को भी रिप्लेस कर दिया है। कई स्मार्टफोन शानदार रियर और फ्रंट कैमरे के साथ आते हैं।

ऐसे ही एंड्रायड फोन को आप स्पाई विडियो रिकॉर्डर की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अपने एंड्रायड स्मार्टफोन से आप विडियो तो रिकॉर्ड करते ही होंगे, लेकिन आज हम आपको बात रहे हैंकि कैसे आप चोरी-छुपे विडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

चलिए देखते हैं कि कैसे एक छोटा सा एंड्रायड फोन बन सकता है आपका स्पाई डिवाइस।

सीक्रेट विडियो रिकॉर्डर

एंड्रायड प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध सीक्रेट विडियो रिकॉर्डर एक बेहद कमाल की एप है। इससे विडियो रिकॉर्ड करते हुए कोई भी आप पर शक नहीं करता है। एंड्रायड यूज़र्स इस एप के फ्री वर्जन में अनलिमिटेड बैकग्राउंड विडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

1: सबसे पहले आपको अपने एंड्रायड डिवाइस में यह एप डाउनलोड करनी होगी। सीक्रेट विडियो रिकॉर्डर को यहां से डाउनलोड कर सकतेहैं।

2: इस एप को अपने फोन में डाउनलोड कर, लॉन्च करें। इसके बाद एप को ओपन करें और शेड्यूल के ऑप्शन पर जाएं।

3: अब आप अपने मुताबिक टाइम सेट करें। कब आपको विडियो रिकॉर्ड करना है और कब तक करना है। यह सभी सेट करें। इस एप में विडियो रिकॉर्डिंग के समय स्क्रीन पर कुछ नहीं होगा।

4: यह सभी सेटिंग्स करने के बाद आपको अपनी एप कोपासवर्ड से सिक्योर करना होगा, जिससे कोई इललीगल एक्सेस न कर सके। अब आपकी विडियो रिकॉर्डिंग सेट किए हुए टाइम के मुताबिक शुरू हो जाएगी।

Post a Comment

0 Comments