Breaking : जियो ने वापस लिया SUMMER SURPRISE ऑफर, अब नहीं मिलेगा तीन महीने फ्री डेटा
नई दिल्लीः जियो ने अपना समर सरप्राइज ऑफर वापस ले लिया है। अब कंपनी अपने यूजर्स को तीन महीने तक फ्री डेटा नहीं देगी। टेलीकॉम रेगूलेटर ट्राई के सुझाव के बाद जियो ने अपनी ये सेवा वापस ले ली है। यानी अब कंपनी यूजर्स को तीन महीने फ्री सेवा नहीं देगी बल्कि अब आपको जियो का टेरिफ लेना होगा।
जियो ने 31 मार्च को समर सरप्राइज ऑफर का ऐलान किया था जिसके तहत प्राइम मेंबरशिप के लिए 99 रुपये और इसके साथ 303 रुपये के रिचार्ज पर कंपनी अपने यूजर्स को तीन महीने यानी अप्रैल से जून तक फ्री सेवा देने वाली थी।
जियो की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ‘टेलीकॉम रेगूलेटर ट्राई के सुझाव के बाद हम अपना जियो समर सरप्राइज ऑफर वापस ले रहे हैं। हम ट्राई के इस सुझाव का पालन करेंगे। समर सरप्राइज के तहत मिलने वाली तीन महीने कंप्लीमेंट्री सेवा अब नहीं दी जाएगी। हालांकि कंपनी ने साफ किया है कि इस ऐलान से पहले तक जिन लोगों ने प्राइम मेंबरशिप के साथ 303 रुपये का रिचार्ज किया है उन्हें ये तीन महीने की कंप्लीमेंट्री सेवा मिलेगी। जिसका मतलब हुआ कि अगर आपने अब तक प्राइम मेंबरशिप और 303 का रिचार्ज नहीं कराया है तो आपको जियो के इस ऑफर का लाभ नहीं मिलेगा लेकिन जिन लोगों ने इस ऑफर के बंद होने के ऐलान से पहले रिचार्ज कर लिया है उन्हें ये तीन महीने फ्री डेटा की सेवा मिलेगी।
क्या है समर सरप्राइज ऑफर?
31 मार्च को जियो ने प्राइम मेंबरशिप की डेडलाइन बढ़ाकर 15 अप्रैल कर दी। इसके साथ ही कंपनी ने एक और बड़े ऑफर Jio Summer Surprise का ऐलान किया था। इसके तहत अगर जियो यूजर 15 अप्रैल से पहले 99 और 303 रुपये का रिचार्ज कराते तो उन्हें जियो अगले तीन महीने तक फ्री सेवाएं देता और उनका रिचार्ज के लिए किया गया भुगतान जुलाई महीने से लागू होगा। यानी अगर आप 15 अप्रैल से पहले प्राइम सदस्यता लेने के लिए 99 रुपये देते और साथ ही 303 रुपये का टैरिफ रिचार्ज कराते तो आपको तीन महीने तक कंप्लीमेंट्री (फ्री) डेटा कंपनी की ओर से दिया जाता। जिसका मतलब है कि कंपनी अपनी फ्री सेवाओं को तीन महीने के लिए बढ़ा रही थी। हालांकि ये फ्री सेवा पाने के लिए यूजर को पहले ही जुलाई महीने का भुगतान करना होता।
0 Comments
vijayjadav116@gmail.com