Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Play Store से Fake WhatsApp Download करने से आप मुसीबत में आ सकते है

Play Store से Fake WhatsApp Download करने से आप मुसीबत में आ सकते है. जी हा बिलकुल सही Google App Marketplace पर बहुत से Fake WhatsApp है. जिन्हें अगर कोई Android user गलती से Download कर ले तो उनका Photo, Message & Video Leak हो सकता है. अगर आपको नहीं पता है की कैसे Play Store से Fake WhatsApp और real WhatsApp को Identify करना है. तो आप बिलकुल सही जगह है.
अभी कुछ दिन पहले ही WhatsApp ने Delete for everyone नाम का New Feature WhatsApp में add किया है. लेकिन उनके बाद WhatsApp Down हो गया और WhatsApp new version download करने के चक्कर में बहुत से Users fake WhatsApp download कर रहे है.


Fake WhatsApp kya hai(क्या है)?
जो भी Messaging App, WhatsApp के Design & Properties को Copy करते है. वो सभी Fake WhatsApp के list में आते है.  Fake WhatsApp आज से नहीं बहुत पहले से Internet पर मौजूद है. जैसे की WhatsAppGB, WhatsApp Plus. But इस बार Third-party app store के साथ-साथ fake WhatsApp google play store भी मौजूद है. इसलिए बहुत से Users Original WhatsApp की जगह Fake WhatsApp download कर ले रहे है.
चुकी WhatsApp को सभी Users Messaging के साथ-साथ Personal information share करने के लिए भी use करते है. जैसे की Back Account details, Documents, Picture & Videos. तो ऐसे में अगर Fake WhatsApp download करके ये सारी information share करेंगे तो वह Internet पर leak हो सकता है.

Fake WhatsApp Download करने से कैसे बचे?
अगर अपने Phone Reset कर दिया है या किसी और वजह से Play store से WhatsApp download करना चाहते है. तो ऐसे में आपके के पास केवल एक तरीका है जिससे आप Fake WhatsApp Download करने से बच सकते है. क्योकि fake WhatsApp देखने में और use करने में बिलकुल whatsapp जैसा ही है ऐसे में उसे देख कर या use करके identify कर पाना मुश्किल है.
जब भी आप WhatsApp Download करने जाये, तो ये Information check करे.
Play store पर whatsapp search करे और Additional information पर जाये और वहा पर Installs और developer check करे. अगर Installation 1 billion से ज्यादा है और Developer में android@support.whatsapp.com लिखा  है. तो इसका मतलब आप जो WhatsApp download कर रहे है वो Original app है.


अगर WhatsApp Additional information में Installs 1 billion से कम है और Developer में कोई Gmail Id(khalid0naimi@gmail.com) लिखा है. तो आप fake whatsapp download कर रहे है. आपको इसे download नहीं करना है.


दोस्तों, Fake WhatsApp Download करने से यही के बचने का तरीका है की आप खुद से identify करे की कौन Fake WhatsApp है और कौन Original WhatsApp है. क्योकि अगर अपने गलती से एक बार Fake WhatsApp download कर लिए और use करने लगे तो आप बड़ी मुसीबत में पड़ सकते है और हो सकता है कल को आपका सभी WhatsApp Personal Information किसी website पर leak हो गया हो. उसके बाद आप कुछ नहीं कर सकते है Hope आप सभी के लिए यह Tips helpful रहा हो. अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट जरुर करे.

Post a Comment

0 Comments