दोस्तों…! बिना Video Editing Software Download कैसे करे या Online Video Editing कैसे करे?
ये सवाल सुनने में थोडा अजीब लग रहा होगा. But ऐसा Possible है और आज के समय में आप बिना Video Editing Software Computer में Installed किये Online Chrome, Firefox पर Video Edit कर सकते है.
मैंने 10 सबसे Top Video Editing Computer Software और Video Editing tutorialके बारे में पहले भी बताया है. अगर आपको Video Editing Basic knowledge नहीं है तो आप वहा से सीख सकते है. यहाँ पर एक ऐसे Web Application के बारे में बात करेंगे जिसके माध्यम से Internet पर video Edit किया जा सकता है.
WeVideo Online Video Editing Tool:
WeVideo एक Online & Android, Windows, Mac Video Creating & Editing Software है. जो Free & Purchase दोनों तरह के Version में Available है. यह Online 3 Platform के लिए मिलता है,
- *.For School
- *.For Business
- *.For Life
तीनो प्लेटफ़ॉर्म के लिए Free, Trial और Paid Version मौजूद है और सभी Version के अपने-अपने अलग Features है.
इसके साथ अगर आप Free Version या Trial Version का Use करते है तो भी आपके Publish Video पर Watermark नहीं आयेगा.
Features of WeVideo:
- *.Green Screen Effect
- *.Picture-in-Picture Effect
- *.Motion Control
- *.SlideShare
- *.Slow Motion
- *.Voice Over
- *.Separate Audio & Video Timeline
Online Video Editing Kaise kare?
अगर आप चाहे तो इस Software को Computer पर Install कर सकते है लेकिन इससे WeVideo का Performance Slow हो जाता है.
लेकिन Online Browser पर इसका Performance अच्छा है इसलिए मैं यहाँ पर WeVideo Online Video Editing Tutorial के बारे में बताऊंगा.
स्टेप 1.सबसे पहले WeVideo Website Browser पर open करे और Facebook, Google या Email के द्वारा Account Create करे.
स्टेप 2.Account Create करने के For Work, For School या For Life में से कोई भी Option select करे जिस भी Category के Video बनाना चाहते है.
स्टेप 3.अब Start trial button पर click करे, (Exp- Start a Business trial, Starta teacher trial & start a personal trial).
स्टेप 4.Trial Button पर click करने के बाद, Create a new Edit option मिलेगा और साथ एक Blank स्क्रीन मिलेगा + Sign के साथ उसपर click करे.
स्टेप 5.अब आपके सामने WeVideo Editing Dashboard open हो जायेगा और यहाँपर Import Video, photo, Music option पर click करके जो भी video एडिट करना चाहते है उसे select करे.
स्टेप 6.Video adds करने के बाद उसे Timeline पर Drag कर दे और जो effect, Text, Transition add करना चाहे add करे.
स्टेप 7.जब Video Editing Process Complete हो जाये उसके बाद Finish option पर click करे और अपने Video का Title set करके button पर click करे दे.स्टेप 8. अब 720p, 1080p या 4k Resolution जिसमे भी आपको Video create करनाहै उस option को select करे और Finish button पर click करे, अगर आप चाहे तो Direct video को किसी भी Social Networking site या Video uploading Platform पर upload कर सकते है.
दोस्तों, WeVideo Online Video Editing tool सभी Basic या Advance Users के लिए, इस आप Personal और Professional दोनों तरह के Video बनाने के Use कर सकते है.
इस Web Application से Video में Text Effect add करना है या 4K Resolution का video बना सकते है जो की सभी Computer Editing Software से Possible नहीं है.
0 Comments
vijayjadav116@gmail.com