1⃣
23 मार्च 2016 को मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने किन्हें केन्द्रीय प्रशासनिक अधिकरण का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
(A) नलिन कोहली
(B) प्रमोद कोहली
(C) सोमनाथ चटर्जी
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
B✔✔✔
2⃣
बोस्निया में नरसंहार के कारण किस सर्बियन नेता को 40 वर्ष की सज़ा सुनाई गयी है?
(A) जोकोविच
(B) कैराजिच
(C) (1) और (2) दोनों
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
B✔✔✔
3⃣
21 मार्च 2016 को इसरो ने किस प्रदेश में गान्दकी आयनमंडलीय राडार इंटरफेरोमीटर (गिरी) की स्थापना की है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) आंध्र प्रदेश
(D) बिहार
C✔✔✔
4⃣
विश्व मौसम विज्ञान दिवस (डब्ल्यूएमडी) मार्च महीने की किस तारीख को मनाया जाता है?
(A) 23 मार्च
(B) 24 मार्च
(C) 25 मार्च
(D) 26 मार्च
A✔✔
5⃣
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 23 मार्च 2016 को भारत के अशगाबाट समझौते में सम्मिलित होने को मंजूरी दे दी। यह अशगाबाट समझौता क्या है?
(A) मध्य एशिया एवं फारस की खाड़ी के बीच वस्तुओं की आवाजाही को सुगम बनाने वाला एक अंतर्राष्ट्रीय परिवहन गलियारा
(B) बंगाल की खाड़ी में वस्तुओं की आवाजाही को सुगम बनाने वाला एक अंतर्राष्ट्रीय परिवहन गलियारा
(C) भारत और श्री लंका के बीच वस्तुओं की आवाजाही को सुगम बनाने वाला एक अंतर्राष्ट्रीय परिवहन गलियारा
(D) उपरोक्त सभी
A✔✔
6⃣
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में 23 मार्च 2016 को जम्मू एवं कश्मीर के लिए किस विशेष औद्योगिक पहल योजना की समय को 2019-20 तक बढ़ाने की मंजूरी दी गई?
(A) उड़ान
(B) उत्थान
(C) उत्कर्ष
(D) उमंग
A✔✔
7⃣
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा क्षय रोग (टीबी) निदान हेतु नई दवा की घोषणा की गई है, दवा का नाम क्या है?
(A) बीडाक्विलिन
(B) एंटीक्विलिन
(C) टीबीक्विलिन
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
A✔✔✔
8⃣
इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स एक्सपो 2016 का आयोजन किस प्रदेश में किया गया?
(A) बिहार
(B) कर्नाटक
(C) नई दिल्ली
(D) तेलंगाना
C✔✔
9⃣
शेवलियर दे ला लीजन द'होंनउर ( फ्रांस की नाइट की उपाधि ) से किस भारतीय को सम्मानित किया गया ?
A आनंद महिंद्रा
B रतन टाटा
C एन आर नारायण मूर्ति
D नंदन नीलेकणी
A✔✔
1⃣0⃣
जोहान क्रुयफ किस खेल के साथ जुड़े थे?
A फुटबॉल
B क्रिकेट
C रग्बी
D हॉकी
A✔✔
1⃣1⃣
कहाँ इसरो ने गिरि रडार प्रणाली स्थापित की ?
A तिरुपति
B बैंगलोर
C तिरुवनंतपुरम
D श्रीहरिकोटा
A✔✔
1⃣2⃣
किस वर्ष को संयुक्त राष्ट्र द्वारा दालों के अंतरराष्ट्रीय वर्ष के रूप में घोषित किया गया है?
A 2016
B 2015
C 2017
D 2020
A✔✔
1⃣3⃣
ब्रेंडन मैकुलम,किस खेल के साथ जुड़े थे?
A रग्बी
B हॉकी
C टेनिस
D क्रिकेट
D ✔✔
1⃣4⃣हिंद महासागरबहु-विषयक अनुसंधान अभियान किस अनुसंधान पोत पर आयोजित किया गया?
A सागर निधि
B सागर मोती
C सागर कन्या
D सागर ज्योति
A✔✔✔
1⃣5⃣पहला " नेशनल कवि प्रदीप समान" किसने जीता ?
A साहिल चतुर्वेदी
B रविन्द्र प्रभात
C गोपालदास नीरज
D रामचन्द्र प्रभात
C✔✔
0 Comments
vijayjadav116@gmail.com