______________________________
शुभ प्रभात दोस्तों
सादर प्रणाम
______________________________
☀ आजका पंचाग ☀
⚡⚡ ॐ ⚡⚡
______________________________
शीतला अष्टमी।
दिनांक : 1 अप्रैल 2016
वार : शुक्रवार
सूर्योदय : 06.14
सूर्यास्त : 18.35
चन्द्रोदय : 26.09 +
चन्द्रास्त : 12.24
शक सम्वत : 1937 मन्मथ
विक्रम सम्वत : 2072 कीलक
अमांत महीना : फाल्गुन
पूर्णिमांत महीना : चैत्र
पक्ष : कृष्ण पक्ष
तिथि : अष्टमी - 08.53 तक
नक्षत्र : पूर्वाषाढा
योग : परिघ
प्रथम करण : कौलव
द्वितीय करण : तैतिल
सूर्य राशि : मीन
चन्द्र राशि : धनु - 20.23 तक
राहुकाल : 10.52 - 12.25
गुलिक काल : 07.47 - 09.19
यमगण्ड : 15.30 - 17.02
अभिजीतमुहूर्त : 12.00 - 12.49
अमृत काल : 09.18 - 10.58
वर्ज्य : 22.20 - 23.57
______________________________
☀ आजका राशिफल ☀
⚡⚡ ॐ ⚡⚡
______________________________
मेष - भविष्य को लेकर किसी योजना पर धन निवेश हो सकता है। स्त्री की इच्छा पूर्ण होगी। रुका धन प्राप्त हो सकता है। सेल्समेन के लिए अच्छा दिन। कार्य प्रगति करेंगे। गौ सेवा से सुख बढ़ेंगे।
वर्षभ - धन दवा बीमारी पर खर्च हो सकता है। मन अशांत अशुभ की आशंका लगी रहे। स्वभाव चिड़चिड़ा हो सकता है। पेट खराब होने की संभावना। अशुभ स्थान को गमन हो सकता है। स्त्री के हाथ से छोटे बच्चों को दूध से बनी मिठाई बाटना कल्याणकारी होगा
मिथुन - सुख के साधनो की खरीद हो सकती है। स्त्री को उपहार मिले। कामकाजी महिलाओं के लिए शुभ दिन। धन लाभ होगा। कार्य सफल होंगे बशर्ते जिद्द बहस न करें। ससुराल से सहयोग मिले। रोटी गुड़ गाय को खिलाएं प्रसन्नता बढ़े।
कर्क - सास बहु में अनबन हो सकती है। मित्र प्रियजनों से वादविवाद हो सकता है। दुकानदार स्वभाव में नरमी बरतें। पेट के रोग की संभावना। धन लाभ में शंका। कार्यों की सफलता में सन्देह। नंगे पांव मन्दिर जाए और दूध या चावल दान करें कल्याण होगा।
सिंह - कार्यों में बड़ों की राय अवश्य लें सफलता मिलेगी। विदेशी परफ्यूम या शराब न लें अन्यथा हानि। जिसकी उम्मीद नहीं वो धन मिल सकता है। स्त्री का स्वास्थ्य नरम रहे। शेयर बाजार से बचें। शुध्द घी मन्दिर में दें शुभता बढ़ेगी।
कन्या - धन लाभ होगा और धन सुख के साधनो पर खर्च भी होगा। स्त्री की इच्छा पूर्ण होगी। वस्त्रादि का लाभ हो सकता है। कार्यों की सफलता के लिए थोड़ा संघर्ष करना पड़ सकता है। दही का तिलक करें शुभ होगा।
♎तुला - पिता या पुत्र में से किसी एक के ही कार्य सफल होंगे तथा लाभ होगा। अशुभ न बोले सत्य हो सकता है। धन निवेश से बचें। गले या नेत्र की पीड़ा हो सकती है। घर में अशांति महसूस होगी। भीगी जौं गौ को खिलाएं कल्याण होगा।
व्रश्चिक - क्रोध ईगो का त्याग करें। महिला मित्र या पत्नी के सहयोग से लाभ होगा तथा कार्य सफल होंगे। काला नीला रंग अशुभता देगा। बैंक गमन हो सकता है। धन लाभ होगा। श्वेत चन्दन का तिलक करें मन शांत रहेगा।
धनु - भोग विलास में मन लगे। कार्यो के प्रति लापरवाही से नुक्सान। सास बहु में तनाव हो सकता है। घड़ी मोबाइल की खरीद अशुभ होगी। कमर दर्द की शिकायत हो सकती है। दूध में भीगी जौं गौ को खिलाएं कल्याण होगा।
मकर - कामकाजी महिलाएं नकद धन का लेनदेन न करें अन्यथा नुक्सान। धन व्यर्थ के कार्यों पर खर्च। बिजली उपकरण ख़राब हो सकते हैं। कार्यों में बाधा। सन्तान की चिंता। इत्र या परफ्यूम का प्रयोग करें शुभ होगा।
कुम्भ - शेयर बाजार सट्टे से बचें। जुड़ा धन न छेड़ें। रसोई के उपकरण ख़राब हो सकते हैं। कार्यों की सफलता को लेकर चिंता बढ़ सकती है। धन लाभ में सन्देह। स्त्री को कष्ट। 7किलो जौं पानी में भिगोकर गौ को खिलाएं कल्याण होगा।
मीन - बेवजह नुक्सान जो समझ में न आये हो सकता है। नजर दोष की संभावना। धन को लेकर मन चिंतित रहे। कुछ कार्य सफल हो सकते है। वस्त्र उपहार में न लें। दही का तिलक करें और माता का आशीर्वाद लें कल्याण होगा।
______________________________
आजका विचार
⚡⚡ ॐ ⚡⚡
______________________________
➡ हर इन्सान दुनिया में तीन
'चीजों' के लिए ही मेहनत
करता है...❗
✅ (1) मेरा 'नाम' ऊँचा हो ।
✅ (2) मेरा 'लिबास' अच्छा
हो ।
✅ (3) मेरा 'मकान' खूबसूरत
हो ।
➡ लेकिन इन्सान के मरते ही
भगवान उसकी ये तीनों
"चीजें" सबसे पहले बदल
देता है..❗
✅ (1) 'नाम' -- [स्वर्गीय]
✅ (2) 'लिबास' -- [कफ़न]
✅ (3) 'मकान' -- [शमशान]
हरी ॐ शरणम्
⚡⚡ ॐ ⚡⚡
______________________________
आपका दिन मंगलमय हो आनन्द भरा हो शुभ हो यही भोलेनाथ से कामना है !!
हर हर महादेव
जय जय सियाराम
______________________________
0 Comments
vijayjadav116@gmail.com