Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पेट्रोल 1.46 और डीजल 1.53 रुपए प्रति लीटर सस्ता, आज रात से लागू होंगी कीमतें

पेट्रोल के दाम पांच बार से बढ़ाए जा रहे थे।
नई दिल्ली. पेट्रोल 1.46 रुपए और डीजल 1.53 रुपए प्रति लीटर सस्ता हो गया है। नई कीमतें आज आधी रात से लागू हो जाएंगी। नई दिल्ली में अब पेट्रोल 65.93 रुपए और डीजल 54.71 रुपए प्रति लीटर में मिलेगा। इससे पहले लगातार पांच बार पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोत्तरी की गई थी।
 
लगातार पांच बार महंगा हुआ था पेट्रोल
- 6 नवंबर को पेट्रोल 89 और डीजल 86 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था।
- पेट्रोल की कीमतों में इस कटौती से पहले लगातार पांच बार बढ़ोत्तरी की गई थी।
- इससे पहले 15 अक्टूबर को 1.24 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी।
-31 अगस्‍त को भी पेट्रोल की कीमत में 3.38 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी।
 
मेट्रो शहरों में पेट्रोल की कीमत ( रुपए प्रति लीटर)
 
शहर
नई कीमतें
पुरानी कीमतें
दिल्ली
65.93
67.62
कोलकाता
68.67
70.24
मुंबई
72.29
74.00
चेन्नई
65.41
67.13
 
 


http://m.money.bhaskar.com/news/MON-MARK-COMM-ENG-petrol-price-cut-by-1-rupee-46-paisa-per-liter-business-news-hindi-5460208-NOR.html

Post a Comment

0 Comments